कहने को
एक ही दीवार पर होते हैं
खिड़कियाँ और रोशनदान
दोनों
कहने को
देते हैं एक-सी हवा और रोशनी
दोनों
...
फिर भी अंतर है
रोशनदान
हमेशा ऊपर होते हैं
ऊपर ही रहते हैं
उन पर कभी नहीं होते परदे
और
खिड़कियाँ
हमेशा नीचे होतीं हैं
नीचे ही रहती हैं
उन पर अक्सर होते हैं परदे
शायद इसलिए क्योंकि
रोशनदान
और
खिड़कियाँ
-- आपका नीलेश जैन
एक ही दीवार पर होते हैं
खिड़कियाँ और रोशनदान
दोनों
कहने को
देते हैं एक-सी हवा और रोशनी
दोनों
...
फिर भी अंतर है
रोशनदान
हमेशा ऊपर होते हैं
ऊपर ही रहते हैं
उन पर कभी नहीं होते परदे
और
खिड़कियाँ
हमेशा नीचे होतीं हैं
नीचे ही रहती हैं
उन पर अक्सर होते हैं परदे
शायद इसलिए क्योंकि
रोशनदान
'होते'
हैं और
खिड़कियाँ
'होती'
हैं .-- आपका नीलेश जैन