Sunday, June 24, 2012

महानगरी

इधर 
किराये का 
टू बी. एच. के . मकान 
ठूंस-ठूंस के भरा है;
उधर 
पुश्तैनी 
तीन मंजिला घर 
खाली पड़ा है.

-----------------
आपका नीलेश, मुंबई
 

Wednesday, June 20, 2012

अति मारे मति

कुटिया भली ऊँच की 

खेत भला नीच का

अति मारे मति 

रस्ता भला बीच का  

 

इस पोस्ट में एक प्रसिद्ध कहावत का प्रयोग किया गया है,
जिसे मेरी मौलिकता न  मान लिया जाए.


आपका नीलेश