Monday, July 13, 2009

तट सिर्फ़ नदी के नहीं होते ...

तट सबको चाहिए ... तट नदी के लिए ही नहीं हम सबके लिए जरूरी हैं ... तट तो नदी होने की शर्त है ... दरिया तब तलक ही जिंदगी देता है, जब तलक अपने तटों के दरमियाँ बहता है ... उसी में उसकी भी ज़िन्दगी है और औरों की भी ... इसीलिए हमे भी समझना ही होगा कि...

यदि
तट होते
तो
नदी
बह पाती
... बह जाती !